अंबाला। हरियाणा पब्लिक हेल्थ कर्मचारी संघ सम्बन्धित भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रधान ललित कुमार की तरफ से अनुबंधित व नियमित कर्मचारियों के लिए मांग पत्र अधीक्षक अभियंता अम्बाला को 24-12-2025 को भेजा गया था, जिसमे एसई साहब द्वारा मीटिंग का समय 29-12-2025 को दिया गया एसई साहब छुट्टी पर थे इसलिए उन्होंने मीटिंग के लिए सहायक लाल चन्द व हरदीप सिंह स्टेनोग्राफर से मिलने के लिए कहा व अपनी मांगे बताने के लिए कहा जिसमे 29-12-2025 को मीटिंग हुई जिसमे भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री कँवरपाल व प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश शास्त्री, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष अरुण जोशी अम्बाला जिला प्रधान ललित कुमार व यमुनानगर से यूनियन के कर्मचारी उपस्थित रहे और मांगे रखी गई। जिसमे अनुबंधित कर्मचारियों का पिछला अनुभव चढ़ाने उनका अनुभव सर्टिफिकेट प्रदान करने और उनको जॉब सिक्योरिटी एक्ट के तहत नियमित करने व अम्बाला की चल रही 2 वरीयता को 1 करने की और वरीयता एक करके जो भी खाली पोस्ट है उनको तुरंत प्रभाव से भर के पदोन्नति करने बारे मांग पत्र हरदीप सिंह स्टेनोग्राफर को दिया गया जोकि एसई साहब को हमारा मांग पत्र पंहुचाएंगे और इस पर एसई साहब द्वारा तुरंत कार्यवाही की जाएगी, अगर जरुरत पड़ी तो एसई साहब से द्वारा मीटिंग की जाएगी। इस अवसर पर जिला अंबाला व यमुनानगर जिले के कर्मचारी उपस्थित रहे।
हरियाणा पब्लिक हेल्थ कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, कर्मचारियों की समस्याओं पर हुई बैठक
