जींद। गांव खरकरामजी में शराब ठेकेदार की गोलियां मार कर हत्या करने के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में अबतक 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस आरोपित से वारदात में शामिल अन्य लोगों तथा तथ्यों की जानकारी जुटा रही है।
जानकारी देते हुए सीआईए 1 के ईचांर्ज पीएसआई मनीष कुमार ने बताया कि गांव महमूदपुर सोनीपत निवासी नवीन ने गत 21 जून को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 20 जून शाम को उसका दोस्त शराब ठेकेदार गांव खरकरामजी निवासी वीरेंद्र उर्फ बिंद्र गांव में ही शराब ठेके पर था। उसी दौरान कुछ युवक आए और वीरंेद्र पर फायरिंग कर वीरेंद्र उर्फ बिंद्र की हत्या कर दी थी। नवीन ने आरोप लगाया था कि वीरेंद्र की हत्या जेल में बंद गांव नगूरां निवासी राकेश उर्फ मिढा, गांव साहनपुर निवासी दीपेंद्र राठी, गांव खरकरामजी निवासी अजय उर्फ निलिमा के इशारे पर की गई है। गांव साहनुपुर निवासी कमल उर्फ कमली, गांव हाट निवासी कर्मपाल तथा तीन अन्य ने वारदात को अंजाम दिया है। सदर थाना पुलिस ने नवीन की शिकायत पर राकेश उर्फ मिढा, दीपेंद्र राठी, अजय उर्फ निलिमा, कमल उर्फ कमली, कर्मपाल समेत आठ-दस लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ हत्या, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब मामले में पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ जींद ने सूचना के आधार पर जुलाना निवासी शंकर उर्फ शंकर पंडित को गिरफ्तार किया है। शंकर पर वीरेंद्र उर्फ बिंद्र की हत्या के षडयंत्र का आरोप है। पुलिस शंकर से पूछताछ कर रही है।