करनाल, 23 दिसंबर()। करनाल पुलिस की थाना शहर टीम ने स्नैचिंग की वारदात का सफल खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चिराग पुत्र शंकर मेहतू निवासी सुभाष गेट, पवन कुमार पुत्र पृथ्वी निवासी गांव कटेबाग तथा रमन पुत्र सोहनलाल निवासी जटपुरा, करनाल के रूप में हुई है। अनुसंधान अधिकारी के अनुसार 16 दिसंबर 2025 को नमस्ते चौक के पास आरोपियों ने शिकायतकर्ता मुकुल से मोबाइल फोन छीना था। पुलिस ने एक दिन के रिमांड के दौरान छीना गया मोबाइल बरामद कर आरोपियों को पुनः न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।