राजस्थान के पिलानी में 16 से 21 दिसंबर तक आयोजित 49वीं जूनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग में हरियाणा की टीम ने दिल्ली को हराकर विजेता का खिताब जीता, जबकि महिला वर्ग में टीम ने उपविजेता स्थान हासिल किया। मंगलवार को भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने डबवाली रोड स्थित अपने आवास पर विजेता पुरुष एवं उपविजेता महिला टीम के खिलाड़ियों का स्वागत कर उन्हें बधाई दी।
हरियाणा वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव विजय सिंह ने बताया कि पुरुष वर्ग में हरियाणा ने सेमीफाइनल में तमिलनाडु को 3-1 से हराया और फाइनल में दिल्ली को भी 3-1 से पराजित किया। महिला वर्ग में हरियाणा ने सेमीफाइनल में राजस्थान को 3-0 से हराया और फाइनल में तमिलनाडु से करीबी मुकाबला किया। प्रतियोगिता में दीपक को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।