कार्यक्रम में मुख्यअतिथि नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने शिरकत की और उन्होंने शिविर में आए प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने स्वयंसेवकों को दिनभर की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाते हुए शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर युवाओं में रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सत्र के दौरान उन्होंने कई उपयोगी तकनीकों और सरल तरीकों का प्रदर्शन भी किया। जिससे स्वयंसेवक विशेष रूप से लाभान्वित हुए। उन्होंने कहा कि आज का यह आयोजन अत्यंत उत्साहपूर्ण और ऊर्जावान वातावरण में संपन्न हुआ।
शिविर में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी तथा सीखने की सकारात्मक दृष्टि पूरे कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से दिखाई दी। उन्होंने छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा की महत्ता से अवगत करवाया और कहा कि प्रत्येक छात्र को इसकी जानकारी होना आवश्यक है। रेडक्रॉस् के मास्टर ट्रेनर राममेहर सिंह ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा के दिशा-निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति जिला जींद में पांच दिवसीय वाई आर सी कैंप 17 नवंबर से चलाया जा रहा है। उन्होंने शिविर में भाग ले रहे विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव सांझा करते हुए इस शिविर के बारे में विस्तार से बताया कि यह शिविर किस प्रकार से उनके लिए लाभकारी रहा।
