अंबाला। रिटायर्ड लोको रनिंग स्टाफ वेलफेयर आगेर्नाइजेशन अंबाला कैंट द्वारा रेलवे कॉलोनी में 21 वां वार्षिक पेंशन दिवस अधिवेशन मनाया गया। इस का मंच संचालन बलदेव राज भाटिया जी ने किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजिंदर विज ने शिरकत की तथा मंच पर बोलते हुए कहा कि मैं रेलवे कॉलोनी में ही अपने पिता जी के साथ रहता था तथा अब भी मेरा नाता जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम कि उन्होंने काफी सराहना की। इसके साथ ही विशेष अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष नार्दन रेलवे मेंस यूनियन अम्बाला हरनाम सिंह व भारत पेंशन समाज अम्बाला ब्रांच से जुड़े प्रेम चंद कश्यप ने कुलदीप सिंह ने शिरकत की। इस मौके पर संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष बलदेव राज भाटिया, केशियर बलजीत कुमार, महासचिव इंदरजीत पाल, नरेश कुमार, मंगत राम, नारायण सिंह, राजिंदर सिंह, इंदरजीत सिंह, सोबन कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिटायर्ड लोको रनिंग स्टाफ वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन अंबाला कैंट का 21वां वार्षिक पेंशन दिवस अधिवेशन
