अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबाला कैंट की नगर बैठक संपन्न हुई, जिसमें अन्य छात्र संगठनों को छोड़कर विद्यार्थियों ने राष्ट्रवाद की भावना के साथ काम करने वाले विद्यार्थी परिषद में विश्वास जताया और परिषद के साथ कार्य करने का निर्णय लिया।इस मौके पर विभाग संयोजक योगेश चौहान ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन होते हुए भी देश, समाज और छात्रों के लिए काम करने वाला संगठन है। पिछले दो वर्षों में अंबाला शहर में विद्यार्थी परिषद ने नए आयाम स्थापित करते हुए विद्यार्थियों के लिए कॉलेज कैंपस में बस की सुविधा, पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाई है और कैंपस को प्लास्टिक मुक्त बनाने का अभियान भी बड़े स्तर पर जिला भर में चलाया है।इस अवसर पर जिला संयोजक दीपक ने बताया कि विद्यार्थी परिषद आगामी अक्टूबर माह में अपने हर कैंपस में कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। बैठक में एबीवीपी के विभाग संयोजक योगेश चौहान, जिला संयोजक दीपक, नगर मंत्री दीपक, संतोष बंसल (नवप्रवेश कार्यकर्ता), पूर्व विभाग संरक्षण सचिन राणा एवं अनमोल सोबती उपस्थित रहे।
अखिल भारती विद्यार्थी परिषद की हुई बैठक, अन्य छात्र संगठनों को छोड़कर अखिल भारती विद्यार्थी परिषद में जताया विश्वास
