हिसार निवासी अंकित यादव गिरफ्तार*

*– मामले में अब तक कुल 5 आरोपी काबू किए जा चुके हैं*

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद पुलिस ने टेलीग्राम टास्क फ्रॉड मामले में एक और सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अंकित यादव पुत्र जगपाल उर्फ बबलू, निवासी मिर्जापुर, जिला हिसार को गिरफ्तार किया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि इस मामले में अब तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

              थाना साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी 2025 में शिकायतकर्ता राजेश कुमार निवासी बनगांव, फतेहाबाद ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि टेलीग्राम एप के माध्यम से पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर उसे विभिन्न बैंक खातों में राशि डालने को कहा गया। प्रारंभ में छोटे टास्क पूरे करने पर कुछ पैसे लौटाए गए, जिससे विश्वास बना। इसके बाद बड़े टास्क देकर लगभग ₹1,64,000 की ठगी कर ली गई।

              पुलिस द्वारा की गई जांच के आधार पर थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद में एफआईआर संख्या 15, दिनांक 11.03.2025, धारा 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में अब आरोपी अंकित यादव की गिरफ्तारी की गई है।

*पुलिस की अपील:*

              थाना प्रभारी ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की ऑनलाइन जॉब, इन्वेस्टमेंट स्कीम या टास्क आधारित कमाई के झांसे में आने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें। इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें या निकटतम साइबर थाना से संपर्क करें।