*-सुनील उर्फ सन्नी फाइटर को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया जाएगा पेश

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में थाना भट्टू कलां पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन तस्करी के मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील उर्फ सन्नी फाइटर पुत्र हवा सिंह निवासी भट्टू कलां के रूप में हुई है। आरोपी को शीघ्र ही माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

                 थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राधे श्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पहले भी प्रवीण उर्फ सोनी निवासी आदर्श कॉलोनी, भट्टू कलां को गिरफ्तार किया गया था। उसके कब्जे से 10.53 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी।

                 जांच के दौरान सामने आया कि उक्त हेरोइन की आपूर्ति सुनील उर्फ सन्नी फाइटर द्वारा की गई थी, जो इस गिरोह का मुख्य सप्लायर है। उसी कड़ी में पुलिस ने अब उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में थाना भट्टू कलां में NDPS एक्ट की धारा 21-B, 61 व 85 के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।