सार्वजनिक स्थान पर सभा में विशेष जातियों पर टिप्पणी करने का आरोप
शहर थाना पुलिस ने रानी तालाब पर विशेष जातियों को लेकर अभद्र टिप्पणी करने तथा नफरत पैदा करने वाली भाषणबाजी पर चर्च पास्टर समेत चार लोगों को नामजद कर कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अधिवक्ता दलवीर शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 17 सितंबर को भारत मुक्ति मोर्चा समेत कुछ गैर हिंदू संगठनों ने रानी तालाब पर सभा का आयोजन किया था। जिसमें हिंदू धर्म के साथ ब्राह्मण तथा जाट समाज पर टिप्पणी की गई थी। सभा को संबोधित करने वाले वाले ने समाज में नफरत पैदा करने की कोशिश की। भाषणबाजी से समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई। शहर थाना पुलिस ने दलवीर शर्मा की शिकायत पर पास्टर कर्मबीर, विनोद टिंडल, मनीष, जगदीश प्रधान को नामजद कर कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धार्मिक तथा सामाजिक भावनाओं को आहत करने, वैरभाव पैदा करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना की जांच अधिकारी गीता रानी ने बताया कि आरोप लगाते हुए शिकायत दी गई थी। मामला दर्ज कर लिया गया है।
