जैन किड्स विद्यालय पानीपत की प्रधानाचार्या मोनिका सहगल को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें राष्ट्रीय शिक्षक शिखर सम्मेलन 2025 के दौरान महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय नोएडा में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। समारोह में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और सीबीएसई के संयुक्त सचिव आरपी सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विद्यालय के प्रबंधक संजीव जैन ने इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्या मोनिका सहगल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य मोनिका सहगल का समर्पण और कड़ी मेहनत हमारे पूरे शैक्षणिक समुदाय के लिए प्रेरणा है।
जैन किड्स विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका सहगल शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित
