एसडी पीजी कॉलेज में डाक विभाग द्वारा महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करने के बारे में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि और वक्ता सुरेश कुमार हेड पोस्ट मास्टर पानीपत रहे और डाकखाने दारा आमजन को प्रदान करने वाली आर्थिक, जीवन-बीमा व पोस्टल आदि से जुडी विस्तृत जानकारी दी। उनके साथ विशिष्ट गीता कश्यप असिस्टेंट पोस्ट मास्टर और साक्षी कपूर पोस्टल असिस्टेंट ने कार्यक्रम में शिरकत की। मेहमानों का स्वागत प्राचार्य डॉ.अनुपम अरोड़ा, डॉ.रवि कुमार और डॉ.प्रियंका चांदना ने पौधा-रोपित गमले भेंट करके किया। डॉ.एसके वर्मा और डॉ. राहुल जैन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ.दीपा वर्मा ने किया। सुरेश कुमार राठौर ने कहा कि डाकखाने में कई महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की जाती हैं जो हमारे दैनिक जीवन में बहुत उपयोगी होती हैं। इन सेवाओं का लाभ उठाकर हम अपने कामों को आसानी से और जल्दी पूरा कर सकते हैं। वहीं डॉ.अनुपम अरोड़ा ने कहा कि पोस्ट ऑफिस का इतिहास बहुत पुराना है और इसका विकास समय के साथ हुआ है।