एक दिवसीय बाजार- पर्यावरण जागरूकता पहल कार्यक्रम में किया संबोधित
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री औमप्रकाश धनखड़ ने राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज, झज्जर में आयोजित एक दिवसीय बाजार- पर्यावरण जागरूकता पहल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण जैसी चुनौतियों से निपटने में देश का युवा वर्ग पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को मां और पिता के नाम एक-एक पेड़ लगाना चाहिए, जिससे पेड़ से भावनात्मक जुड़ाव भी होगा और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
धनखड़ ने युवाओं से उद्यमशीलता और मार्केटिंग स्किल पर ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज मार्केटिंग उत्पादन से भी ज्यादा अहम हो गई है और अब सर्विस सेक्टर का युग है, जिसमें सामान सीधे लोगों के घर तक पहुंच रहा है। ऐसे में युवाओं को नौकर बनने की बजाय मालिक बनने की सोच के साथ पढ़ाई करनी चाहिए।
इस अवसर पर उन्होंने अपनी पुस्तक गिव यूअर बेस्ट प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह को भेंट की और कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण किया। कार्यक्रम को उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक एस. नारायणन ने ऑनलाइन संबोधित किया और युवाओं की भूमिका को पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में झज्जर जिले के 11 कॉलेजों, केंद्रीय विद्यालय और आईटीआई गुढ़ा की टीमों ने भाग लिया। क्विज, पोस्टर मेकिंग और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। कुल 21 स्टॉल लगाए गए, जिनमें पर्यावरण जागरूकता पर आधारित वस्तुएं प्रदर्शित और बेची गईं।
इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, संजय कबलाना, वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, आनंद सागर सहित बड़ी संख्या में प्रोफेसर, छात्र-छात्राएं और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
