बोले, हमारी विरासत युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा पुंज

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वाभिमान की भावना को जाग्रत किया है और उनकी नेतृत्व में भारत की विरासत को नई पहचान मिली है। वह राई स्थित एथनिक इंडिया टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में आयोजित “विरासत की हिफाजत” कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे विरासत संरक्षण के साथ स्वच्छता का भी संकल्प लें।

कार्यक्रम में बच्चों ने पेंटिंग्स के जरिए पर्यावरण, स्वच्छता और विरासत बचाने का संदेश दिया। श्री बड़ौली ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़े के दौरान ऐतिहासिक धरोहरों, मंदिरों, गुरुद्वारों, पार्कों और झीलों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री को समर्पित सेवा का अनूठा उपहार बताया।

उन्होंने कहा कि नायब सरकार हर वर्ग की आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है और हरियाणा का हर नागरिक योजनाओं से खुश है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।