जिले के खंड बावल की खंडस्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव 2025 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगवाड़ी में पूरे उत्साह के साथ आयोजित की गई। दो दिवसीय महोत्सव में जहां प्रतिभागियों की प्रतिभा को निखारने का काम हुआ, वहीं महोत्सव के दौरान हरियाणवी सांस्कृतिक धरोहर का प्रारूप भी देखने को मिला। गुरुवार को महोत्सव का शुभारंभ परंपरागत राम – राम की मंगल ध्वनि के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को अपनत्व और संस्कृति की महक से भर दिया।