फर्जी बैंक खाते से लेन-देन का भंडाफोड़

हरियाणा पुलिस की साइबर शाखा ने पानीपत के बाद अब करनाल में कोटक महिंद्रा बैंक की एक शाखा में खोले गए फर्जी करंट खाते से 5.70 करोड़ रुपये की संदिग्ध लेन-देन का पर्दाफाश किया है। यह खाता फल-सब्जी व्यापार के नाम पर खोला गया था, जिसमें वार्षिक टर्नओवर 20 लाख रुपये दर्शाया गया था, जबकि छह महीनों में इसमें 5,70,48,200 रुपये जमा और 5,70,44,822 रुपये की निकासी की गई। जांच में खाता खोलने वाले पुलकित भारद्वाज व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने साइबर टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस मामले ने साइबर अपराधों की गंभीरता को उजागर किया है। जांच में पता चला कि खाता खोलने के लिए प्रस्तुत पता रिहायशी क्षेत्र था और वहाँ कोई व्यापार नहीं पाया गया। साथ ही एनसीआरपी पर अब तक देशभर से 14 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।
मामला थाना साइबर क्राइम, करनाल में धारा 318(4) बीएनएस के तहत दर्ज है। पुलिस पूरे लेन-देन की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि ठगी का पैसा किन खातों में ट्रांसफर किया गया। हरियाणा में 91 संदिग्ध बैंक शाखाएँ राडार पर हैं, जहाँ नियमों का उल्लंघन कर फर्जी खाते खोले गए।
साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी अनजान खाते में पैसा न भेजें, संदिग्ध कॉल या लिंक से सावधान रहें और साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत संपर्क करें। फर्जी खातों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष टीमें सक्रिय हैं।