क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बहुप्रतीक्षित 30वां अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट इस वर्ष 20 से 30 सितंबर 2025 तक खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट उत्तरी भारत के प्रतिष्ठित क्रिकेट आयोजनों में गिना जाता है और इस बार इसका आयोजन और भी भव्य रूप में होगा। प्रतियोगिता के मैच पीसीए न्यू क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, आई.एस. बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली, सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़, ताऊ देवीलाल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला और महाजन क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़ में खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट के संयोजक विवेक अत्रे और आयोजन सचिव कैप्टन सुशील कपूर ने बताया कि पिछले वर्ष की विजेता पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए), जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए), यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए), हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) और भारतीय रेलवे जैसी मजबूत टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।