बीजेपी प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर स्वच्छता अभियान में शामिल हुईं। डा. गुप्ता ने पानीपत के सेक्टर-24 में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साफ-सफाई की। उन्होंने इस अवसर पर सफाई योद्धाओं को मिठाईयां भी बांटी। डॉ अर्चना गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य की भगवान से प्रार्थना की।
प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अभियान चलाएं परंतु स्वच्छता अभियान उनके दिल के सबसे नजदीक है। प्रधानमंत्री मोदी देश के हर नागरिक को स्वस्थ देखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने स्वच्छता अभियान पर ज्यादा जोर देते हुए स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का नारा दिया। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि हमें भी अपने आस-पास स्वच्छता का प्रतिदिन ध्यान रखना होगा।
डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि हम सभी ने मिलकर स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाना है। उन्होंने कहा यह एक दिन का अभियान नहीं है, बल्कि यह हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा होना चाहिए। डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा स्वच्छता अभियान केवल गलियों, सड़को तथा नालियों की सफाई नहीं, अपितु व्यक्तिगत, पारिवारिक तथा सामूहिक स्वच्छता का ध्यान होना चाहिए।
डॉ अर्चना गुप्ता ने आगे कहा स्वछता से वायु प्रदूषण तथा जल प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जाता है जिससे बीमारियां फैलने का खतरा भी कम होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ भारत के स्वप्न को साकार करना सामूहिक जिम्मेदारी है।  डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आर्थिक सामरिक तथा सांस्कृतिक रूप से मजबूत किया है। उन्होने कहा की पीएम मोदी की कार्यप्रणाली का ही प्रभाव था कि प्रधानमंत्री मोदी को 23 देशों नें अपना सर्वोच्च सम्मान प्रदान किए हैं।
डा. अर्चना गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व का ही परिणाम है कि खाड़ी जैसे देश मे मन्दिर बनवाकर भारतीय संस्कृति की श्रेष्ठता को सिद्ध किया है। डॉ अर्चना ने गुप्ता सफल आपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए कहा की इस ऑपरेशन में दुनिया ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत देखी तथा स्वदेशी का लोहा पूरे विश्व ने माना है।
डा अर्चना गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक और सामरिक रूप से मजबूत हो रहा है। दुनिया की चौथी आर्थिक ताकत बना है और जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश भारत होगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष गुरुदेव कुमार, डा राजबीर आर्य, कृष्ण आर्य, जय भगवान कंसल, मंडल अध्यक्ष सुमित गर्ग, पार्षद बिट्टू प्रजापत तथा वरिष्ठ भाजपा नेता ईश कुमार राणा मौजूद रहे।