समाधान शिविर में नायब तहसीलदार संजीव अत्री ने ग्रामीणों व शहरी क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिविर के दौरान विभिन्न गांवों और कॉलोनियों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं—गांव बड़ी बस्सी के रामकुमार ने मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने से जुड़ी मांग रखी। नारायणगढ़ की दुर्गा कॉलोनी निवासी प्यारे लाल ने बस स्टैंड के पास से गुजर रहे नाले की सफाई करवाने की समस्या उठाई। गांव कुराली के प्रवीण कुमार ने परिवार पहचान पत्र में कार दर्ज होने से संबंधित समस्या रखी। गांव नगावां के जयचंद ने परिवार पहचान पत्र में आय कम दर्ज करने की मांग की। गांव गदौली के ग्रामीणों ने गांव में चल रहे सीवरेज कार्य को सही तरीके से जल्द पूरा करवाने की मांग रखी। गांव गदौली के गुरदयाल सैनी, ओम प्रकाश सैनी और प्रधान राजकुमार ने मारकण्डा नदी पार मंगत माजरा वाले रास्ते पर बनी पटरी से लगते खेतों से पानी निकासी का प्रबंध करने संबंधी समस्या रखी। नारायणगढ़ के पठाना वाला मोहल्ला निवासी रमेश कुमार ने वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिलवाने की मांग की। गांव पंजलासा की ममता रानी ने बीपीएल राशन कार्ड कटने से संबंधित समस्या रखी। गांव ब्राह्मणमाजरा की संजू देवी ने भी बीपीएल कार्ड कटने संबंधी समस्या रखी। नायब तहसीलदार संजीव अत्री ने आश्वासन दिया कि शिविर में रखी गई सभी समस्याओं का संज्ञान लेकर शीघ्र समाधान किया जाएगा और इसके लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
समाधान शिविर में नायब तहसीलदार संजरव अत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं, सम्बंधित विभागों को दिए निर्देश
