अंबाला शहर में एक मासूम बच्ची के गुम हो जाने के बाद, महिला थाना प्रभारी सतिंदर कौर और उनकी टीम ने संवेदनशीलता और तत्परता दिखाते हुए उसे सकुशल उसके माता-पिता से मिलवा दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्ची आज अपने भाई के पीछे-पीछे चली गई थी और अनजाने में रास्ता भटक गई।इधर-उधर भटकती बच्ची को राहगीरों ने देखा और एसएचओ सतविंदर कौर  को सूचना दी और सूचना पाते ही तुरंत सतविंदर कौर ने आदेश देते हुए तत्परता से उसके परिजनों की तलाश शुरू की।कुछ ही घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्ची के माता-पिता का पता लगाकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया। बच्ची को पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और परिजनों ने एसएचओ सतविंदर कौर और उनकी महिला थाना की टीम का धन्यवाद किया ,जब हमने एसएचओ सतविंदर कौर से बात करना चाहिए ,तो उन्होंने कहा कि यह उनका कर्तव्य है उन्होंने सुरक्षा सेवा सहयोग को निभाया है और  थाना प्रभारी सतविंदर कौर ने कहा कि अपने एसपी साहब अजीत सिंह शेखावत के निदेर्शानुसार ही वह कार्य करती हैं।