केपीएके महाविद्यालय में प्रधानाचार्या रेखा गोयल भागी की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया गया। इस आपसे कोई विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा कविता वाचन,स्लोगन लेखन, पेंटिंग, भाषण आदि क्रियाकलापों में भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपनी कविताओं, स्लोगन, पेंटिंग के माध्यम से हिंदी के महत्व को दशार्या। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी राष्ट्रभाषा का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें सभी भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए लेकिन हम अपनी राष्ट्रभाषा भाषा हिंदी को भी ना भूलें।
केपीएके महाविद्यालय में कविता वाचन एवं स्लोगन लेखन क्रियाकलाप का किया आयोजन
