जेसीआई फोरम आॅफ अंबाला इंडस्ट्री ने बूगी वुगी ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया

जेसीआई फोरम आॅफ अम्बाला इंडस्ट्री के जेसी वीक के अंतिम चरण में बूगी वुगी ग्रैंड फिनाले का आयोजन आज सुभाश पार्क में चेयरमैन जैसी अनुज धीर व प्रधान जेसी राधिका मदान की अध्यक्षता में किया गया जिसमें फर्स्ट राउंड में  चुने गए बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी और प्रथम ,द्वितीय और तृतीय चुने गए। इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट अध्यक्ष पूर्व प्रधान जेसी जे एफ एम अजय गंभीर व जेसी एच जी एफ अश्वनी आहूजा ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और सुभाष पार्क के ओपन एयर थिएटर में लगभग डेढ़ सौ – दो सो लोगों के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मंच का संचालन अनु प्रूथि व अंजली मदान ने किया ।  मास्टर आॅफ सेरेमनी जैसी दीपक अग्रवाल और नीना अग्रवाल ने  की । अध्याय ‘ी चेयरमैन जैसे अनुज धीर ने बताया कि बूगी वूगी हमारा 27 साल पुराना प्रॉजेक्ट है जिसका हर साल आयोजन करके हम अम्बाला के सैकड़ों बच्चों को मंच प्रदान करते हैं । इस बार के कार्यक्रम का आयोजन  याक्का ग्रुप के चेयरमैन जैसी इंदर प्रूथि के संयोजन से किया गया। पूर्व प्रधान व अध्याय के इमीडियेट पास्ट चेयरमैन विनय मेहता व जेसी इंदर प्रूथि ने कार्यक्रम के  सूत्रधार के रूप में पूरे कार्यक्रम की बागडोर संभाली ।एमार मैटल जगधारी से गौरव गर्ग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । उन्होंने जेसीआई के सदस्यों को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी और यह आश्वासन दिया कि अध्याय को जब भी उनकी जरूरत पड़ेगी वे मुख्य अतिथि या फिर किसी भी रुप में सेवा जरूर करना चाहेंगे। मीडिया प्रभारी पूर्व प्रधान जेसी अश्विनी आहूजा में बताया की जेसीआई फॉर्म आॅफ अंबाला इंडस्ट्री पिछले कई सालों से बूगी वूगी का प्रोग्राम और हर वर्ष के भांति जेसी वीक में सभी तरह के प्रोजेक्ट्स करता आ रहा है। 5-10 वर्ष केटेगरी में वेस्टर्न के सेकंड रनर अप आरव व दिव्यांका प्रथम रहीं, क्लासिकल में हर्षिता सेकंड रनर अप व आराध्य प्रथम रहीं, भांगड़ा में माधव द्वितीय व काशदीप प्रथम रहे।11-15 की श्रेणी में चित्रा तृतीय,निखिल द्वितीय व गुरसीरत प्रथम रहीं ।16 वर्ष व ऊपर में अक्षरा तृतीय, नेहा द्वितीय व शिवम प्रथम रहे । डुएट में अक्षित-हार्दिक की जोड़ी द्वितीय व रागिनी-गौरा ने प्रथम स्थान हासिल किया और मुद्रा ग्रुप भी विजेता रहा । अध्याय की चेयरपर्सन संजना सैनी ,चेयरमैन मोनिका विग , पास्ट चेयरपर्सन पल्लवी आहूजा, पूजा पुरी, मोनिका मेहता , पूर्व प्रधान राज मदान, विकास मदान, रोहित सरीन, जगदीप कलसी ने कार्यक्रम के संचालन में अहम भूमिका निभाई ।