हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि देश की प्रगति की रीढ़ में इंजीनियर का अहम योगदान होता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में उन्नति के पथ पर अग्रसर हैं, इन्फ्रास्ट्रक्च्रर मजबूत हुआ है, चाहे उसमें सडक मार्ग, रेल मार्ग, हवाई मार्ग, टनल के साथ-साथ अन्य शामिल है, जिनमें इंजीनियर की अहम भूमिका हैं। विधानसभा अध्यक्ष सोमवार को पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में रिटायर्ड इंजीनियर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंजीनियर दिवस के कार्यक्रम पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने अपने सम्बोधन में कहीं। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमति रेशमा कल्याण भी मौजूद रहीं। इस मौके पर उन्होंने 85 वर्ष व 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के इंजीनियरों को सम्मानित भी किया। इससे पहले यहां पहुंचने पर मुख्य अतिथि का इंजीनियर एसोसिएशन ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिन्नदन किया। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के तौर पर दिनेश जिंदल ने शिरकत की। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण ने इस मौके पर भारतरत्न एम विश्वेश्वरैया को नमन करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि एसोसिएशन द्वारा इंजीनियर दिवस पर यहां पर आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यहां पर आकर उन्हें आनन्द की अनुभूति हुई है। उन्होनें कहा कि भारतरत्न एम विश्वेश्वरैया उच्च कोटि के इंजीनियर थे और उन्होंने हम सबका मार्गदर्शन किया हैं। इंजीनियर केवल एक व्यवसाय नहीं है बल्कि राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड इंजीनियर एसोसिएशन वास्तव में उनके दिखाए गए रास्ते पर चल रही हैं। उन्होनें रिटायर्ड इंजीनियर एसोसिएशन द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में जो कार्य किए जा रहें है उसकी भी भूरि भूरि प्रशंसा की। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने इस मौके पर सीनियर मोस्ट इंजीनियर को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्हें जो अनुभूति हुई है वह शब्दों में ब्यान नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको अपनी भूमिका निभानी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इन्फ्रास्ट्रक्च्र मजबूत हुआ हैं। उन्होनें कहा कि देश की प्रगति व समाज के उत्थान में युवा इंजीनियर का भी अहम योगदान होगा। उन्होंने युवा इंजीनियरों से आहवान किया कि वे इस बात का ध्यान रखे कि परियोजनाओं के लिए सरकार द्वारा जो पैसा दिया जाता है, उसकी सुपरविजन करें और परियोजनाओं को बेहतर तरीके से पूरा करें, इस बात का संकल्प लें। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि जीवन में किसी भी मुकाम को हासिल करना आसान नहीं होता, उसके लिए कठिन परिश्रम करना होता हैं। उन्होनें कहा कि इसके लिए हमें अपनी युवा पीढी को संस्कारमय बनाना हैं। आज वह जो कुछ भी है और जिस मुकाम पर पहुंचे है वह उनके पूर्वजों द्वारा दिए गए संस्कारों की बदौलत हैं। उन्होंने इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को यह भी कहा कि वह उनके जिम्मे जो भी कार्य लगाएगें वे उसके लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होनें कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन की बधाई देते हुए सभी बुजुर्गो के अच्छा स्वास्थ्य की व दीघार्यु की प्रभु से कामना भी की। इस अवसर पर रिटायर्ड इंजीनियर एसोसिएशन के प्रधान नरेश चोपड़ा ने एसोसिएशन की ओर से मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए एसोसिएशन द्वारा समाज सेवा क्षेत्र में जो कार्य किए जा रहें है, उसके बारे उन्हें विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें बताया कि यह संस्था 2008 से क्रियान्वित है और पिछले 17 सालों से समाज सेवा क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से कार्य कर रही हैं। समाज सेवा क्षेत्र के तहत रक्तदान शिविर, स्वच्छता सेवाएं, कोरोना काल में लंगर की व्यवस्था के साथ-साथ जरूरमंद लोगों की सेवा करना हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना काल में रिटायर्ड इंजीनियर एसोसिएशन ने लगभग 1 लाख 85 हजार लोगों के  लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था करवाई थी। यह संस्था समाज सेवा के कार्यो के लिए हमेश तत्पर रहती हैं। मंच संचालन की भूमिका मनमोहन मैनी ने बखूबी निभाई और उन्होनें भारतरत्न एम विश्वेश्वरैया के जीवन परिचय बारे उपस्थित सभी को विस्तार से बताया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस मौके पर एसोसिएशन के 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मोस्ट सीनियर इंजीनियर एसआर भोला, एसपी सूद, जीएल सपरा, हंसराज माही व अन्य को सम्मानित किया। इसी प्रकार 75 वर्ष आयु वर्ग में डीआर माही, डीआर छाबड़ा, मदन मोहन, ओपी कवत्रा, वीके महाजन, वीके ठकराल व अन्य को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर वशिष्ठ अतिथि दिनेश जिदंल ने भी एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि समाज सेवा क्षेत्र में रिटायर्ड इंजीनियर एसोसिएशन द्वारा जो कार्य किए जा रहें है वे काबिले तारीफ है, इससे अन्य को भी पे्ररणा मिलती हैं। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद् गगनदीप, तहसीलदार आदित्य रंगा, रिटायर्ड इंजीनियर एसोसिएशन के प्रधान नरेश चोपड़ा, सचिव सिंगला जी, एसके मदान, हरबंस, पीके सोनी, जीआर शर्मा, सुरेन्द्र पाल माही, मान सिंह राणा, एसपी सूद, हसंराज माही, जीएल सपरा, सुरेन्द्र अरोड़ा के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद रहें।