– दो जूनियर इंजीनियर समेत कई लोग मिले गायब

झज्जर रोड स्थित बिजली निगम के सब डिवीजन अर्ध शहरी कार्यालय पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने अचानक छापेमारी की, जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर सतेंद्र और मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुमार यादव की टीम ने उपस्थिति पंजिका, फाइलें और सरकारी रिकॉर्ड जांचे।
जांच में दो जूनियर इंजीनियर, दो लाइनमैन, दो असिस्टेंट लाइनमैन और एक क्लर्क गैर हाजिर पाए गए। 41 बिजली कनेक्शन की फाइलें ओवर ड्यू मिलीं, जबकि 64 लंबित फाइलें और कई लंबित शिकायतें भी सामने आईं। तीन जूनियर इंजीनियरों को जिम्मेदार ठहराया गया है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कार्यालय में कुल 25 कर्मचारी कार्यरत हैं। छापेमारी के दौरान जिम्मेदार कर्मचारियों की फाइलें जब्त कर मुख्यालय भेज दी गई हैं। कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इस छापेमारी से बिजली निगम में पारदर्शिता लाने और सेवाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए अधिकारियों से कार्यों में तेजी लाने की अपेक्षा की जा रही है।