सोमवार को जिला रेवाड़ी की राशन डीलर एसोसिएशन ने कोसली विधायक अनिल यादव को अपनी मांगों को लेकर बताया कि राशन डीलर का गत 6 माह का कमीशन नहीं दिया गया है। इसके साथ ही मशीन में एक अंगूठा लगवाने के बारे में भी एक प्रार्थना पत्र दिया गया। इस मौके पर राशन डीलर अध्यक्ष उमेद कोसली, नागरमल लखेरा प्रधान रेवाड़ी, रवि सैनी महासचिव रेवाड़ी,  राज नारायण प्रधान रेवाड़ी, उप प्रधान राजकुमार यादव रेवाड़ी, सुधीर महासचिव, अभय सिंह, मोहित कुमार, सतीश यादव पाली, दलवीर रेवाड़ी लीलाराम जमालपुर, ज्ञानचंद समेत काफी डिपो धारक मौजूद थे।