भारत विकास परिषद, गीता गोपाल शाखा, अंबाला शहर द्वारा दिनांक 13 सितंबर 2025, शनिवार को नागरिक अस्पताल अंबाला शहर में मरीजों एवं उनके आश्रितों को दूध, ब्रेड तथा फल वितरण सेवा का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।  इस सेवा कार्य को सभी सदस्यों ने मिलकर इसे भव्य एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया। इस सेवा प्रकल्प के प्रकल्प प्रमुख राजिंदर अग्रवाल (पूर्व शाखा अध्यक्ष) रहे। कार्यक्रम में शाखा संयोजक सुशील बग्गा, शाखा वित्त सचिव अरविंद धीमान, तिलक राज अरोड़ा, सतेंद्र यादव, निर्मल मेहरा, व महिला सदस्य अनीता चावला सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे और अपनी सेवा भाव से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। शाखा अध्यक्ष सतीश चावला ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवा के ऐसे प्रयास मानवता को मजबूत करने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि परिषद भविष्य में भी इसी प्रकार सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग की सहायता के लिए तत्पर रहेगी। भारत विकास परिषद, गीता गोपाल शाखा का यह सेवा कार्य समाज में करुणा, सहयोग और समर्पण की भावना का संदेश देने वाला है।