विजय दशमी के शुभ अवसर पर श्री रामलीला उत्सव कमेटी द्वारा 22 सितंबर, सोमवार से पुराना आई.टी.आई. ग्राउंड, सरकुलर रोड में भव्य रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेले का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर दिल्ली बाईपास स्थित बी.पी. जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर में साधु-संतों की छत्रछाया में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य संरक्षक समाजसेवी राजेश जैन ने बताया कि इस बार रामलीला को विशेष रूप से बड़े पैमाने पर प्रस्तुत किया जाएगा। दो करोड़ रुपये का बीमा करवाया गया है और अक्षरधाम मंदिर जैसी आकृति वाली 150 फुट चौड़ी डबल स्टोरी स्टेज बनाई जाएगी। दर्शकों के लिए 10 हजार कुर्सियों, 300 सोफों और अलग से परिवारों के लिए 2000 बैठने की व्यवस्था होगी। सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे, 92 गार्ड और पुलिस बल तैनात रहेगा। बच्चों के लिए मुंबई से आकर्षक झूले लगाए जाएंगे तथा जगह-जगह एलईडी स्क्रीन से कार्यक्रम दिखाया जाएगा।
रोहतक में रामलीला महोत्सव व दशहरा मेले की धूमधाम से होगी शुरुआत
