जिला खेल अधिकारी राज रानी ने बताया कि सरकार द्वारा खेल महाकुम्भ-2025 में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कराटे खेल को शामिल किया गया है। जिसमें सीनियर श्रेणी में लड़के व लड़कियां के खेल करवाए जाने है। इसको लेकर
15 सितंबर को छोटू राम इण्डोर स्टेडियम, कैथल में  प्रातः 8:00 बजे से ट्रायल होंगे। ट्रायल के इच्छुक खिलाडी अपने ओरिजनल दस्तावेजों दसवीं कक्षा की मार्कसीट, आधार कार्ड, रिहायशी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो में से कोई दो दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा।