रविवार को राष्ट्रीय कवि संगम, रेवाड़ी के तत्वावधान में बाबू बालमुकुंद गुप्त स्मृति सप्ताह तथा हिंदी-दिवस के संयुक्त अवसर पर काव्य-गोष्ठी आयोजित की जाएगी। उक्त संस्था के जिलाध्यक्ष मुकुट अग्रवाल’ भावुक’ ने बताया कि स्थानीय बाल भवन में सुबह 10 बजे आयोजित होने वाली इस काव्य-गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ-साहित्यकार प्रो. रमेश चंद्र शर्मा करेंगे जबकि इसके मुख्य वक्ता बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद के महासचिव एवं लेखक सत्यवीर नाहड़िया होंगे।
संगम के महासचिव अरुण गुप्ता अजेय ने बताया कि इस गोष्ठी में कवि एहमना भारद्वाज, राजेश ‘भुलक्कड़’, तेजभान कुकरेजा, यतिन ‘चारण’, प्रेमपाल ‘अनपढ़’, अरविंद भारद्वाज, डॉ. त्रिलोक फतेहपुरी, दलबीर ‘फूल’, सैनिक शत्रुघ्न, सुनील गुप्ता ‘धीर’, कुमार विकाश, डॉ. सुधा यादव, शिखा सिंघल, अभिलाषा नामदेव अपनी रचनाएं पढ़ेंगे।