आईएमए गुलाबी पंख अंबाला शहर प्रसिद्ध डॉक्टरोंकी एक टीम ने पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में छात्रों को संबोधित करते हुए आज के इस ज्वलंत विषय पर चर्चा की और छात्रों का मार्गदर्शन भी किया। इस दौरान डॉ. निधि जैन (एक प्रख्यात पैथोलॉजिस्ट, डॉ. सुरभि बंसल (एक प्रमुख सर्जन), डॉ. जसप्रीत अग्रवाल (एक प्रतिष्ठित नेत्र सर्जन), डॉ. दीप्ति मनोचा (एक प्रशंसित नेत्र सर्जन), डॉ. पूनम जैन (पूर्व सीएमओ), डॉ. प्राची गुप्ता (एक प्रतिष्ठित बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. सीमा नैयर (एक प्रसिद्ध दंत चिकित्सक), डॉ. नितिका सरवाल (एक कुशल एनेस्थिसिस्ट) ने शिरकत की। सत्र की शुरूआत एक बेहद जरूरी याद दिलाने के साथ हुई कि- हमारी आँखें दुनिया की खिड़कियाँ हैं और उनकी सुरक्षा हमेशा सबसे पहले आनी चाहिए। पटाखों के त्यौहार के करीब आते ही, छात्रों ने आँखों की चोटों से बचाव, पटाखों को जिÞम्मेदारी से संभालने और यह जानने का महत्व सीखा कि कैसे कुछ छोटी-छोटी सावधानियां जीवन भर के लिए आँखों की रोशनी बचा सकती हैं। इस सत्र ने परीक्षा के डर की परतों को धीरे से खोला और छात्रों को सिखाया कि डर तो बस एक परछाई है और एक छात्र के रूप में जीवन एक नाजुक संतुलन है। शांत करने की रणनीतियाँ और सकारात्मक कल्पना के महत्व को सीखकर, छात्रों ने पाया कि तनावमुक्ति का मतलब काम से भागना नहीं, बल्कि बेहतर प्रदर्शन के लिए मन को तरोताजा और ऊजार्वान बनाना है। प्रधानाचार्या नीरू शर्मा ने उन सभी प्रतिष्ठित डॉक्टरों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपना समय और विशेषज्ञता समर्पित की, जिससे हमारे छात्र न केवल मानसिक रूप से स्वस्थ रहे, बल्कि हृदय से भी प्रसन्न रहे।
पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में विशेष सत्र का आयोजन
