समाजसेवी राकेश मेहता ने बताया कि पिछले कई दिनों से देखने में आ रहा था कि गीतानगरी वीर जी की कुटिया के समीप कुछ शरारती तत्व नशीले पदार्थ जैसे शराब आदि पीने लगे थे, जिनको कई बार राकेश मेहता ने रोका तो वह नही मानें, जिसके बाद राकेश मेहता ने अंबाला एसपी अजीत सिंह शेखावत से मुलाकात की ओर गीतानगरी वीर जी की कुटिया के समीप नशीले पदार्थ के सेवन करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग कि थी। राकेश मेहता ने एसपी को अवगत करवाया कि गीतानगरी वीर जी की कुटिया जोकि एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है कई वर्षों से यहां लोगों को सुबह-शाम गीता जी के प्रवचनों का लाभ उठाते आ रहे हैं। लेकिन कुछ शरारती तत्वों के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है, जिसके बाद अंबाला के एसपी अजीत सिंह शेखावत ने इंस्पेक्टर मणि की ड्यूटी लगाई कि गीता नगरी वीर जी की कुटिया के समीप जाकर जायजा लिया जाए, शुक्रवार को इंस्पेक्टर मणि पुलिस दल बल के साथ वीरजी कुटिया पहुंचे जहां उन्होंने भगवान कृष्ण को प्रणाम किया और आश्वासन भी दिया इस स्थान की पवित्रता को भंग नहीं होने दिया जाएगा और पुलिस के द्वारा हर समय पूरा सहयोग रहेगा।