सुनीता ढाका ने कहा सेक्टर-9 क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना और जनता में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना मुख्य उद्देश्य
अम्बाला हरियाणा पुलिस की जांबाज और ईमानदार अफसर सुनीता ढाका को महिला थाने से बदलकर अब सेक्टर-9 थाने की एसएचओ नियुक्त किया गया है। अपने कड़े अनुशासन और जनसेवा की भावना के लिए जानी जाने वाली सुनीता ढाका ने पदभार संभालते ही स्पष्ट कर दिया कि समाजहित उनकी पहली प्राथमिकता है।सुनीता ढाका की पहचान एक ऐसे अफसर के रूप में होती है जो फरियादी को कभी उपेक्षित नहीं करतीं। वह थाने में आने वाले हर व्यक्ति को परिवार जैसा मानकर धैर्यपूर्वक उसकी बात सुनती हैं और तुरंत कार्रवाई करती हैं। यही कारण है कि लोगों में उनके प्रति गहरा विश्वास और सम्मान है। अपने अब तक के कार्यकाल में उन्होंने न केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि इसके साथ लगते राज्यों में भी जरूरत पड़ने पर इन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं। सामाजिक भलाई और कमजोर वर्गों की मदद करना उनकी आदत बन चुकी है। फरियादी उन्हें इंसाफ की आस लेकर आते हैं और निराश होकर कभी लौटते नहीं। हालांकि, अपराधियों के लिए सुनीता ढाका का नाम खौफ का पर्याय है। अपराधियों पर वह कड़ी कार्रवाई करने में जरा भी पीछे नहीं हटतीं। उनके नेतृत्व में महिला थाने में कई बड़ी कार्रवाइयां सफलतापूर्वक पूरी की गईं और अब सेक्टर-9 थाना क्षेत्र में भी लोगों को उम्मीद है कि अपराध पर लगाम लगेगी पदभार संभालते ही उन्होंने स्टाफ से बैठक कर साफ निर्देश दिए कि जनता से जुड़े मामलों को प्राथमिकता दी जाए और थाने में आने वाले हर फरियादी को सम्मानपूर्वक सुना जाए। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सेक्टर-9 क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना और जनता में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना है।
