रोटरी क्लब अंबाला डायमंड ने प्रधान राजीव मल्होत्रा की अध्यक्षता मे के पी ए के स्कूल, अंबाला शहर में स्कूली लड़कियों में स्वच्छता जागरूकता के लिए युवा लड़कियों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में शिक्षित किया। स्कूल की प्रिंसिपल रेखा गोयल भागी ने बच्चियों को इस विषय से जुड़ी सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ना के लियें प्रेरित किया और उन्हें अपने स्वास्थ्य का सम्मानपूर्वक प्रबंधन करने के लियें आत्मविश्वास बढ़ाने के लियें शिक्षित पकिया। कार्यक्रम के एक भाग के रूप में, सैनिटरी नैपकिन भी वितरित किये गए जो क्लब के सीनियर सदस्य अजिन्दर पाल और प्रधान राजीव मल्होत्रा ने स्पोंसर किये। क्लब के इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन अजिन्दर पाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का हमारा लक्ष्य युवा लड़कियों के कल्याण, शिक्षा और भविष्य पर सकारात्मक और स्थायी प्रभाव डालना है। हम इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए स्कूल के चयनित शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। क्लब के सदस्य जे जे सिंह ने उपस्थित सभी सदस्यो ललित अरोरा,राकेश भंडारी, रिपन शर्मा, आनंद मुतेरेजा, कलवलजीत सिंह परविंदर भाटिया का आपकी गरिमामयी उपस्थिति से छात्रों को प्रोत्साहित करने के लियें धन्यवाद किया।
रोटरी अंबाला डायमंड ने स्कूली लड़कियों में स्वच्छता जागरूकता के लिए की पहल
