हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य मांगे राम व मीना कुमारी ने कैथल जिले में प्ले स्कूलों के संबंध में दौरा किया गया। उन्होंने कैथल जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाईजरों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, तथा जिले में चल रहे प्ले स्कूलों के रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी हासिल की। आयोग के सदस्य मांगे राम कहा कि प्ले स्कूल में आधारभूत सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था, शिक्षण सामग्री, स्वास्थ्य व पोषण आदि सुविधाएं मुहैया करवाएं। इसके अंतर्गत साफ-सुथरें व सुरक्षित कक्ष, पर्याप्त रोशनी, बच्चों के लिए अनुकूल फर्नीचर, शौचालय व पीने के पानी की उचित व्यवस्था, खेल खिलौने आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने जिला में संचालित प्ले स्कूलों का किया निरीक्षण
