शुक्रवार को जननायक जनता पार्टी ने रेवाड़ी में अपनी जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। इस सूची में दो दर्जन नए चेहरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। नए पदाधिकारियों ने पार्टी हाईकमान का आभार भी जताया।
यहां पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष चौधरी विजय पंच ने कहा कि प्रदेश में लगातार जेजेपी मजबूत हो रही है और नए पदाधिकारियों की नियुक्ति भी संगठन की मजबूती के मकसद से की गई है। उन्होंने सरकार की कार्यशैली को लेकर कहा कि मौजूदा सरकार के काम करने के तरीके पर आम आदमी भी सवाल उठा रहा है और पार्टी का यह मानना है कि जनता भगवान का रूप होती है और प्रत्येक सरकार को लोकभावना को देखकर और समझकर पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना काम करना चाहिए।
जेजेपी की नई जिला कार्यकारिणी घोषित
