-डीसी ने शहरी स्वच्छता अभियान की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि आगामी 7 नवंबर तक चल रहे शहर स्वच्छता अभियान में म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के तहत शहर को सुंदर बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर स्वच्छता प्रबंधन को सुदृढ़ किया जाएगा।
डीसी अभिषेक मीणा ने गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में शहर स्वच्छता अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जहां से कचरा उठाया जा रहा है, वहां पर ऐसी व्यवस्था करें कि कोई दोबारा से वहीं पर कचरा न डाले। नगर क्षेत्र में कहीं भी कूड़ा करकट और जलभराव न हो, इसके लिए संबंधित विभाग प्रबंध करे। पूरे शहरी क्षेत्र का जिला में निरीक्षण किया जाएगा। धारूहेड़ा व बावल नगरपालिका क्षेत्रों में भी कहीं पानी न भरा हो, इसका वह स्वयं निरीक्षण करेंगे।
