एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन तथा पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर पर नियमित निगरानी की जा रही है। इसलिए मेडिकल स्टोर संचालक पंजीकृत डॉक्टर की पर्ची के बिना नशीली दवाइयां न दें। एनआरएक्स रजिस्टर लगने के साथ-साथ मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने सुनिश्चित करें। हमें नशे को जड़ से खत्म करना है और इसके लिए आपका सहयोग बहुत आवश्यक है।
 एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह वीरवार को गिरनार स्वीट्स के हॉल में चीका मेडिकल एसोसिएशन की बैठक के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि  यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर में आता है तो तुरंत सूचना प्रशासन के संज्ञान में लेकर आए। नशे को बढ़ावा देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।