अम्बाला पुलिस चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाकर आरोपियों को हर दिन काबू कर रही है और इस अभियाान को सफल बनाने में सीआईए-1 टीम ने मुख्य भूमिका निभाते हुए एक कडी और जोड दी है। इसी कड़ी में थाना अम्बाला शहर में दर्ज चोरी के मामले में 08 सितम्बर 2025 को सीआईए-1 के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी मनदीप सिहँ निवासी गाँव मरदोसाहिब थाना अम्बाला सदर जिला अम्बाला व लवप्रीत सिहँ उर्फ लवली निवासी गाँव सकराहो थाना नग्गल जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 02 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया था। रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर चोरीशुदा 08 मोटरसाईकिल बरामद की गई है। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आज दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में जानकारी देते हुए सीआईए-1 के निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ ने बतलाया कि इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री साहिल निवासी काजीवाड़ा अम्बाला शहर जिला अम्बाला ने 22 मई 2025 को थाना अम्बाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 21 मई 2025 को अज्ञात आरोपी ने कोर्ट परिसर अम्बाला शहर के पास से उसकी मोटरसाईकिल चोरी की है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सीआईए-1 के पुलिस दल को सौंप दी थी। मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 08 मोटरसाईकिल बरामद की है।
सीआईए-1 ने की कार्रवाई: मोटरसाईकिल चोरी मामले में दो आरोपी काबू, 08 मोटरसाईकिल बरामद,
