समालखा के अधिवक्ता जितेन्द्र सिंह बल्ली को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की बार काउंसिल की डिसीप्लीनरी एवं विजिलेंस कमेटी में कोप्टेड सदस्य मनोनीत किए जाने पर बुधवार को स्थानीय अदालत परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की विशेषाधिकार कमेटी के चेयरमैन राजकुमार चौहान ने एडवोकेट जितेन्द्र सिंह बल्ली को नियुक्ति पत्र प्रदान किया और उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।
अपने संबोधन में राज कुमार चौहान ने बताया कि विशेषाधिकार कमेटी वकीलों के अधिकारों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्यरत है। अब एडवोकेट जितेन्द्र सिंह बल्ली पूरे हरियाणा राज्य के अधिवक्ता समुदाय की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान में अहम भूमिका निभाएंगे। वही एडवोकेट जितेन्द्र सिंह बल्ली ने इस सम्मान के लिए विशेषाधिकार कमेटी और चेयरमैन राजकुमार चौहान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उन पर जो विश्वास जताया गया है, वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
समारोह में उपस्थित अधिवक्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने राजकुमार चौहान एवं एडवोकेट जितेन्द्र सिंह बल्ली को बुके भेंट कर शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समालखा के वकीलो की अलावा पानीपत बार कौंसिल के पूर्व प्रधान अधिवक्ता प्रकाश गाहल्याण भी मौजूद रहे।
पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल की डिसीप्लीनरी एवं विजिलेंस कमेटी में एडवोकेट जितेन्द्र सिंह बल्ली बने कोप्टेड सदस्य
