कैथल, 10 सितंबर। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा घग्गर से लगते सभी गांवों में निर्बाध जल आपूर्ति रखने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। कार्यकारी अभियंता विकास बालियान शुरू से लेकर अब तक फील्ड में नजर आ रहे हैं और पल पल की रिपोर्ट डीसी प्रीति को दे रहे हैं। गांवों में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर पानी की जांच की जा रही है। रत्ताखेड़ा लुकमान, टटियाणा, बाउपुर और रत्ताखेड़ा कड़ाम में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। इसमें 10 सदस्यों की टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक नियंत्रण कक्ष लगभग 6 से 8 बाढ़ संभावित गांवों में जल आपूर्ति को नियंत्रण कर रहा है। विभाग द्वारा 15 ट्यूबवैलों के स्तर को ऊंचा करके सुरक्षित किया गया है। ग्रामीणों की मांग के अनुसार पानी के टैंकरों को भिजवाया जा रहा है। बाउपुर, रत्ताखेड़ा कड़ाम, कसौली व भूसला में नए टैंकर फिलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।