तनेजा पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह, आनंद और आदर के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता से शिक्षकों का सम्मान किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसने ज्ञान और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन अंकिता और सृष्टि ने बेहतरीन तरीके से किया। नवदीप का एकल नृत्य सभी को मंत्रमुग्ध कर गया। इसके बाद हमारे आदरणीय प्रधानाचार्या ने प्रेरणादायी उद्बोधन दिया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षकों के महत्व और उनके योगदान की याद दिलाई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में लड़कियों का समूह नृत्य (नवदीप, पूर्वा और मुस्कान) सभी का मन मोह गया। मनोरंजन के लिए चिट्स पिकिंग गेम और म्यूजिकल चेयर्स जैसे खेल आयोजित किए गए, जिनसे पूरे वातावरण में उत्साह और हँसी-खुशी का माहौल बन गया। आकर्षण का केंद्र रहा मॉडलिंग राउंड और लड़कों का समूह नृत्य (धीरेंद्र और कारण, तरनजीत, नवनीत, हरमन, गुरशान, संजोत और गुरजीत ), जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का समापन केक कटिंग समारोह के साथ हुआ, जिसने मिठास और एकजुटता का संदेश दिया। विशेष धन्यवाद उन समर्पित विद्यार्थियों को जाता है जिन्होंने सुबह से ही कड़ी मेहनत कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। तनेजा पब्लिक स्कूल का यह शिक्षक दिवस समारोह विद्यार्थियों की अपने शिक्षकों के प्रति सच्ची श्रद्धा, प्रेम और सम्मान का प्रतीक बना और सभी के लिए अविस्मरणीय स्मृति छोड़ गया।