एस.ए. जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर में सीबीएसई द्वारा वैल्यू एजुकेशन विषय पर एक कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को मूल्यों आधारित शिक्षा के महत्व से अवगत कराना और विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों के विकास हेतु प्रभावी शिक्षण रणनीतियों को अपनाने के लिए प्रशिक्षित करना रहा। इस कार्यशाला की मुख्य रिसोर्स पर्सन  धनेश्वरी दुबे एवं श्रीमती दीपिका रहीं। दोनों अतिथियों का विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर रुचिका भूटानी द्वारा पौधा भेंट कर हार्दिक स्वागत किया गया, जो हरियाली और सकारात्मकता का प्रतीक है। कार्यक्रम  की शुरूआत दीप प्रज्वलन द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन अत्यंत सुसंगठित और ज्ञानवर्धक रहा।
दोनों अतिथियों ने वैल्यू एजुकेशन को कक्षा-कक्ष में प्रभावी रूप से लागू करने के विभिन्न पहलुओं पर गहन जानकारी साझा की। उन्होंने शिक्षण-शिक्षण प्रक्रिया में मानवीय मूल्यों, नैतिकता और जीवन कौशल को शामिल करने के तरीकों पर शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रुचिका भूटानी जी ने दोनों रिसोर्स पर्सन्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ शिक्षकों को समय-समय पर नवीनतम शैक्षिक रणनीतियों से जोड़ती हैं और विद्यार्थियों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। यह कार्यशाला सभी शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई, जिससे न केवल उनके ज्ञान में वृद्धि हुई बल्कि उन्हें नई प्रेरणा भी मिली कि वे आने वाली पीढ़ी में मानवीय मूल्यों का संचार प्रभावी ढंग से कर सकें।