सिविल सर्जन डॉ. राकेश सहल के आदेशों पर तथा डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सीमा की देखरेख में नागरिक अस्पताल अंबाला में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 100 टीबी मरीजों को इनर व्हील क्लब आॅफ अंबाला के सहयोग से राशन वितरित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मरीजों को न केवल उपचार से जोड़ना बल्कि उन्हें पोषण सहयोग उपलब्ध करवाना भी रहा, ताकि वे जल्द स्वस्थ हो सकें। नागरिक अस्पताल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएमओ डॉ. पूजा पेंटल मुख्य रूप से मौजूद रहीं। अस्पताल की ओर से डॉ. नीनू गांधी, डॉ. हरमनप्रीत सिंह, डॉ. निरुपमा, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक हरीश कुमार तथा पीपीएम मीना देवी ने अपनी अहम भूमिका निभाई। वहीं इनर व्हील क्लब आॅफ अंबाला की ओर से प्रेजिडेंट सुशील मलिक, सेकेटरी रमन गुलाटी, एडिटर नीलम ठुकराल, शारदा जोशी, नील कमल खेड़ा और सविता विशेष तौर पर उपस्थित रहीं।  सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से टीबी मरीजों को प्रोत्साहित किया और उन्हें नियमित दवाई लेने का महत्व समझाया। कार्यक्रम की थीम पक्के इलाज का पक्का वादा डॉट्स रही। इस मौके पर मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है, बशर्ते इसका इलाज समय पर और नियमित रूप से किया जाए। मरीजों को जानकारी दी गई कि अगर किसी व्यक्ति को दो हफ्ते से ज्यादा खांसी बनी रहे, बुखार आता हो, रात में पसीना आता हो, भूख न लगती हो और वजन घट रहा हो तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें और जांच करवाएं।  डॉ. पूजा पेंटल ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए सरकार और समाज मिलकर काम कर रहे हैं। पोषण और सही समय पर दवाई लेना टीबी से जंग जीतने के लिए बेहद जरूरी है। इनर व्हील क्लब की ओर से मरीजों को राशन उपलब्ध करवाना एक सराहनीय कदम है, जिससे मरीजों को पोषण मिलेगा और उनका इलाज भी सफल होगा। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर टीबी को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया और शपथ ग्रहण की। यह संदेश दिया गया कि समाज के हर वर्ग को इस मुहिम से जुड़ना चाहिए ताकि देश से टीबी को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।