रोटरी क्लब आफ रोहतक सफायर द्वारा आयोजित दिल्ली रोड पर स्थित निजि होटल में पांचवा स्थापना दिवस क्लब के सदस्यों के द्वारा बड़ी धूमधाम व हर्षउल्लास के साथ मनाया। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया की क्लब के काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे। स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि एल.पी.एस. बोसार्ड के एम.डी. रोटेरियन राजेश जैन, गैस्ट आफ आनर डिस्ट्रिक गर्वनर रोटेरियन डा. रवि गुगनानी व मोनिका गुगनानी, गैस्ट
स्पीकर मेदंता होस्टपीटल गुड़गांव के डायरेक्टर डा. राजेश राजपूत, वाईस चेयरमैन मैक्स सुपर स्पैशलिस्टिी हाॅस्पीटल द्वारका डा. विजय कोहली, क्लब
के प्रधान रोटेरियन विजय तायल, एसिसटैंट गर्वनर रोटेरियन विनोद जैन, सचिव रोटेरियन नीतिन तायल, कोषाध्यक्ष रोटेरियन विकास कंसल, इवंट चेयरमैन
सी.ए. सुशील जैन, रोटेरियन विनय गोयल, रोटेरियन नरेश जैन ने भगवान गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समोराह का शुभारंभ किया व सभी ने राष्ट्रीय
गान गाकर समारोह शुरू किया।
विजय तायल बने रोटरी क्लब आफ रोहतक सफायर के प्रधान
