पुराना थाना रोड पर काठ मंडी के पास बाइक सवार दो युवको ने दिन दहाड़े एक युवक पर चाकुओ से हमला कर घायल कर दिया जिसे राहगीरो ने समालखा सामान्य अस्पताल पहुंचाया। घायल की युवक की पहचान बिट्टू निवासी कुहाड पाना के तौर पर हुई है जिसे गंभीर हालत मे पीजीआई खानपुर रेफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कुहाड पाना निवासी बिट्टू मंगलवार दोपहर करीब सवा दो बजे वैश्य राजकीय सिनियर सेकेंडरी स्कूल से अपने दो बच्चो को बाइक पर बिठा कर घर छोडने जा रहा था।जैसे ही वह काठ मंडी के पास पहुंचा तो एक बाइक पर सवार दो युवको ने उसे रोक कर पहले तो गाली-गलौज की। तथा बाइक पर पीछे बैठे युवक ने चाकू निकाल कर उस पर हमला कर दिया। हमलावर युवक के पेट मे चाकू घोपकर पुराना थाना रोड से जीटी रोड की तरफ भाग गए। उधर चाकू लगने से घायल युवक बिट्टू को शहर के सामान्य अस्पताल ले गए। जहा से उसे पीजीआई खानपुर रैफर किया गया। अस्पताल मे उपचार के दौरान घायल बिट्टू ने बताया कि हमलावर बगैर नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आए थे। जिनके खिलाफ कायवाई की मांग को लेकर पुलिस चौकी मे  शिकायत दी है। थाना प्रभारी दीपक ने बताया की शिकायत मिल गई है। मौके पर पहुंच कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे है। दोषियो को बख्शा नही जाएगा।