घग्गर नदी के जलस्तर व तटबंधों की सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन द्वारा रोजाना पुख्ता की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था की सुनिश्चिता को लेकर अधिकारी दिन-रात नदी का निरीक्षण कर रहे हैं। जेसीबी, पोकलेन, ट्रैक्टर ट्राली आदि की सहायता से घग्गर नदी के तटबंध और अधिक मजबूत किए जा रहे हैं। नरेगा की सहायता से कट्टों में मिट्टी भरवाकर किनारों पर लगाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी संभावित स्थिति से निपटा जा सके। फिलहाल जिला में जलस्तर स्थिर है और घग्गर के मुख्य तटबंध सुरक्षित हैं। प्रशासन किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरत रहा है और पूर्ण सजगता व सतर्कता के साथ कार्य में जुटा है। सिंचाई विभाग की 24 टीमें लगातार घग्गर नदी के जल स्तर व तटबंधों की निगरानी में लगी है। वहीं एसडीएम सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद, कालांवाली, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों की टीमें नियमित रूप से निगरानी कर रही हैं। घग्गर नदी को आठ सेक्टरों में बांटकर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। ग्रामीण भी जिला प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं। घग्गर नदी के अलावा जिले में स्थित ड्रेन व नहरों आदि की भी निगरानी अधिकारियों द्वारा की जा रही है, सोमवार रात और मंगलवार को आला अधिकारी मौका निरीक्षण करने पहुंचे। जहां एसडीएम ऐलनाबाद पारस भागोरिया ने घग्गर के तटबंधों सहित ऐलनाबाद क्षेत्र की पोहडक़ा माइनर, किशनपुरा, एसजीसी, शेरावांली, कर्मशाना आदि नहरों का निरीक्षण किया। वहीं एसडीएम सिरसा ने मीरपुर पनिहारी सहित घग्गर के अन्य तटबंधों और हिसार घग्गर-ड्रेन का निरीक्षण किया। एसडीएम डबवाली अर्पित संगल ने सोमवार देर शाम को बीएमबी हेड-आरडी-2058000 का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली। वहीं तहसीलदार रानियां शुभम शर्मा ने हिम्मतपुरा क्षेत्र का दौरा कर घग्गर के तटबंधों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से जानकारी ली। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप शर्मा ने बताया कि जिला में मुख्य तटबंध सुरक्षित हैं। सभी 24 टीम मुश्तैदी के साथ कार्य कर रही हैं। दोपहर 2 बजे तक सरदूलगढ प्वाइंट पर घग्गर का जलस्तर 37180 क्यूसिक, वहीं ओटू वीयर डाउन स्ट्रीम में 27000 क्यूसिक पानी चल रहा है। यदि कहीं तटबंध टूटने या पानी के रिसाव की आशंका हो तो तुरंत संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव, सिंचाई विभाग, फ्लड कंट्रोल रूम नंबर 01666-248882 या उपायुक्त कैंप कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248880 पर तुरंत सूचना दें।
घग्गर नदी व ड्रेन के तटबंधों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन लगातार बरत रहा सतर्कता-जलस्तर स्थिर, लेकिन अभी सजग व सतर्क रहने की जरूरत, दिन-रात निगरानी कर रही टीमें
