सीसीआई को आगामी सीजन में नरमा की खरीद एमएसपी पर आढ़तियों के माध्यम से करनी चाहिए। सरकार को चाहिए कि इस संबंध में सीसीआई को जल्द ही आदेश दिया जाए। यह बात आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के पूर्व प्रधान मनोहर मेहता ने आज जारी एक बयान में कही। मेहता ने कहा कि सरकार को सभी फसलों की खरीद आढ़तियों के माध्यम से करनी चाहिए और आढ़तियों को पुरी 2.5 प्रतिशत दामी देनी चाहिए।