नगर निगम आयुक्त आर.के. सिंह ने सोमवार को अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर के विकास कार्यों को गति देना और माता मनसा देवी क्षेत्र सहित आसपास हो रहे अतिक्रमण पर सख्ती से कार्यवाही करना रहा।
आयुक्त ने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त शहर बनाना नगर निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने विशेष रूप से माता मनसा देवी जैसे पवित्र स्थल की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि यह स्थल न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि शहर की पहचान भी है। इसकी पवित्रता और सौंदर्य बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि तय समयसीमा में दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई होगी और शहर को और अधिक साफ-सुथरा व सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
बैठक में संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान, डीएमसी विनोद नेहरा, संबंधित एक्सईएन और जेई भी उपस्थित रहे।