कैथल (कृष्ण प्रजापति): समाजसेवा को समर्पित आस प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट की टीम आज जींद के सफीदों रोड स्थित एक जरूरतमंद परिवार के घर पहुँची और उनकी बेटी की शादी में सहयोग प्रदान किया। फाउंडेशन की ओर से परिवार को 11 शूट, 11 बर्तन, एक बैड और 1100 रुपए भेंट किए गए। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था समय-समय पर सामाजिक दायित्व निभाते हुए ऐसी जरूरतमंद बेटियों की शादियों में सहयोग करती रहती है। इससे पहले भी कैथल के जाखौली गांव में फाउंडेशन ने इसी प्रकार एक बेटी की शादी में सहयोग कर समाजसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया था। कार्यक्रम में फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रधान जोगिंदर सिंह कोटड़ा, उप-प्रधान सत्यवान सिंह चोचड़ा, सह-कोषाध्यक्ष सोहन लाल जाखौली, सह-सचिव वीरेंद्र सिंह चोचड़ा, ऑल इंडिया मीडिया प्रभारी एवं चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर (एलआईसी) राकेश कौशिक तथा कोर कमेटी मेंबर मोनू दुर्जनपुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जरूरतमंद परिवारों की मदद करना ही संस्था का उद्देश्य : सत्यवान जांगड़ा
