पंचकूला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, सेक्टर-2, पंचकूला की 30वीं वार्षिक आम सभा (AGM) का आयोजन आज बैंक मुख्यालय में श्रद्धा और गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर हरको बैंक, चंडीगढ़ के प्रबंध निदेशक डॉ. प्रफुला रंजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ रमेश पुनिया, महाप्रबंधक हरको बैंक भी मौजूद रहे।
सभा की अध्यक्षता बैंक के चेयरमैन गुलजार राम ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बैंक ने नियंत्रण प्राधिकरणों और सहकारी संस्थाओं के सहयोग से उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। मुख्य अतिथि डॉ. प्रफुला रंजन ने हरियाणा को-ऑपरेटिव बैंक की 11 एपेक्स और 23 सोसाइटियों की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बैंकिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की बात कही। उन्होंने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष एवं भविष्य के लक्ष्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैंक के महाप्रबंधक सुभाष बिश्नोई ने कहा कि प्रत्येक सोसाइटी से एक-एक सदस्य सभा में उपस्थित रहा और उनकी समस्याओं को भी सुना गया। वहीं महाप्रबंधक सुभाष चंद्र ने वर्ष 2024-25 की वार्षिक गतिविधियों, खातों, ऋण वितरण, जमा राशि तथा लाभांश वितरण का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही आगामी वर्ष के लिए प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी।
सभा के दौरान उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह और प्रताप सिंह ने सहकारिता के क्षेत्र में बैंक की उपलब्धियों की सराहना करते हुए भविष्य की योजनाओं पर विचार साझा किया।
इस अवसर पर निदेशक सुशीला देवी, गौरव कुमार, दिनेश दत्त, रणधीर सिंह, कृष्ण कुमार भारती, विजय कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने बैंक की कार्यप्रणाली और वित्तीय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए विश्वास जताया कि संस्था आने वाले समय में नई ऊँचाइयाँ हासिल करेगी।
पंचकूला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 30वीं वार्षिक आम सभा सम्पन्न
